India Vs England 2nd Test: James Anderson to Complete 100 Wickets Haul at Lord's|वनइंडिया हिंदी

2018-08-08 59

England fast bowler James Anderson is one of the greatest fast Bowler in current Era. James anderson has taken 544 wickets in 139 match. Anderson has a chance to complete 100 wickets haul at Lord's match. He has taken 94 wickets in 43 innings at Lord's. If he is able to take six wicket, Anderson will creates history at Mecca of Cricket.

#indiavsengland, #jamesanderson, #Andersonlordsmatch

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ अनोखा मुकाम हासिल कर सकते हैं. जी हाँ, एंडरसन इस मैच में विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं. उन्होंने अब तक लॉर्ड्स की 43 पारियों में 94 विकेट हासिल किये हैं. भारत के खिलाफ इस मैच में अगर वह छह विकेट हासिल करते हैं. तो एंडरसन इस ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास रच देंगे. वहीं, एंडरसन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 139 टेस्ट मैचों में 544 विकेट हासिल किये हैं.